तुलसी निकेतन में घरों में घुसा बारिश का पानी, न जनप्रतिधियों को कोई फिक्र, न निगम को कोई सुध

Update: 2024-07-13 08:04 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद में बीती रात हुई बारिश से सड़कों का हाल बेहाल हो गया है और जगह-जगह जलभराव हो गया है। इसी कड़ी में दिल्ली से सटे साहिबाबाद के तुलसी निकेतन में भी जलभराव हो गया। यहां कि हालत इतनी दयनीय है कि बारिश की वजह से सड़कों पर भरा पानी घरों के अंदर घुस गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यहां के स्थानीय निवासी राजेश मल्होत्रा ने इस घटना का एक वीडियो बनाकर प्रशासन पर सवाल उठाया है।

उन्होंने कहा कि यह कॉलोनी जीडीए के अंदर में आती है। अब तो निगम पार्षद, विधायक और सांसद सभी भाजपा के हैं तब भी यहां की स्थिति बहुत ही दयनीय है। सुबह 1 घंटे की बरसात के बाद सबके घरों में नीचे पानी भर गया और गलियों में घुटने घुटने पानी भर चुका है। बरसात रुकने के 1 घंटे बाद भी यह स्थिति है। साथ ही उन्होंने कहा की पॉश इलाकों में तुरंत मशीनें लगाकर जलभराव कम कर दिया जाता है लेकिन क्या यहां के लोगों का कोई वैल्यू नहीं है।

Tags:    

Similar News