Railway News: कई स्पेशल ट्रेनों में खाली हैं सीटें, जल्द बुक कराएं टिकट; सफर होगा आसान

Update: 2023-11-20 09:28 GMT

दिवाली और छठ पूजा के बाद दिल्ली, मुंबई आदि जगहों पर जाने वाले यात्रियों को अभी भी स्पेशल ट्रेनों में आरक्षित सीट मिल सकती है। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए रविवार की शाम तक रिक्त सीटों की सूची जारी की है। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि इन विशेष गाड़ियों में यात्री अपनी सीटें अभी बुककर लें तो यात्रा सुगम हो सकती है।

इन ट्रेनों में रिक्त हैं सीटें

गोरखपुर से 24 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 11 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 35 सीट उपलब्ध है।

छपरा से 29 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 19 बर्थ उपलब्ध है।

गोरखपुर से 24 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05082 गोरखपुर-कामाख्या विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 278 सीट उपलब्ध है।

गोमतीनगर से 23 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05068 गोमतीनगर-मालतीपटपुर (निकट पुरी) विशेष गाड़ी के शयनयान श्रेणी में 136 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 131 सीट उपलब्ध है।

गोमतीनगर से 30 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05068 गोमतीनगर-मालतीपटपुर (निकट पुरी) विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 03 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 121, शयनयान श्रेणी में 414 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 158 सीट उपलब्ध है।

गोरखपुर से 29 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05065 गोरखपुर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय एकोनामी श्रेणी में 1243 बर्थ उपलब्ध है।

गोरखपुर से 28 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05069 गोरखपुर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 56 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 449 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 181 सीट उपलब्ध है।

गोमतीनगर से 23 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05071 गोमतीनगर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 41 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 318 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 161 सीट उपलब्ध है।

गोमतीनगर से 30 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05071 गोमतीनगर-नई दिल्ली विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 72 बर्थ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 474 बर्थ, शयनयान श्रेणी में 145 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 281 सीट उपलब्ध है।

छपरा से 25 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05159 छपरा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी के चेयरकार में 1206 सीट उपलब्ध है।

गोमतीनगर से 23 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05080 गोमतीनगर-हावड़ा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 209 सीट उपलब्ध है।

गोमतीनगर से 30 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05080 गोमतीनगर-हावड़ा विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 603 सीट उपलब्ध है।

छपरा से 21 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05315 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 251 सीट उपलब्ध है।

छपरा से 24 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05315 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 756 सीट उपलब्ध है।

छपरा से 28 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05315 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 1019 सीट उपलब्ध है।

बनारस से 28 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 05089 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 858 बर्थ उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News