पूर्व आईएएस अधिकारी की कंपनी पर छापेमारी, 25 करोड़ से ज्यादा की जीएसटी चोरी की

Update: 2024-05-31 11:30 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। दिल्ली से आई केंद्रीय जीएसटी की टीम ने जीएसटी चोरी के आरोप में पूर्व आईएएस अधिकारी की कंपनी पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने कार्रवाई करते हुए 25 करोड़ से ज्यादा जीएसटी चोरी पकड़ी है। छापे की कार्रवाई बुधवार देर रात तक चलती रही। टीम ने हापुड़ के जारोठी मार्ग स्थित एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा। कंपनी के डायरेक्टर पूर्व इस दिनेश गोयल सहित 7 और अन्य डायरेक्टर है।

अधिकारियों का कहना है कि कंपनी ने 25 करोड़ की फर्जी आईटीसी का दावा किया है जबकि मौके पर पहुंची तो अंधेरा होने के कारण टीम ने मोबाइल के फ्लैशलाइट से ही कागजातों की जांच शुरू की। जीएसटी टीम के साथ पुलिस भी मौजूद रही। कई अहम दस्तावेज जीएसटी की टीम ने अपने कब्जे में लिए।

जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर बृजेश कुमार दीपांकर ने बताया कि एक फॉर्म है जो रोड कंस्ट्रक्शन का कार्य करती है। जानकारी में आया है कि कंपनी द्वारा 25 करोड़ की इट्स का फर्जी फिल्म का जीएसटी की चोरी की जा रही थी और आगे भी लिया जा रहा है। इस मामले में अभी भी जांच की जा रही है। 

Tags:    

Similar News