पूर्वांचल भवन पूरब के लिए होना चाहिए, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-03-22 11:36 GMT

गाजियाबाद। पुरबिया जन कल्याण परिषद राष्ट्रीय संगठन के एक प्रतिनिधि मंडल ने पूर्वांचल भवन बनाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को शुक्रवार को सौंपा।

राष्ट्रीय महासचिव पंडित राकेश तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जब इसका शिलान्यास किया तो अपने भाषण में उन्होंने कहा था कि इस भवन में पूरब समुदाय के जितने भी सांस्कृतिक कार्य होंगे जो भी कला कृतियां होंगी, पूर्वांचल भवन में समाहित की जायेगी। पूरब के लोगों के लिए पूर्वांचल भवन बनेगा जिसमें उनके अतिथि बाहर से आएंगे वह उसमें ठहर सकें। लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि नगर निगम इस पूर्वांचल भवन सांस्कृतिक केंद्र का व्यवसायीकरण करने जा रहा है। इस महीने नगर निगम के द्वारा एक टेंडर जारी किया गया है निविदा मांगी गयी है, जब अधिकारियों से वार्ता की गयी तो उन्होंने कहा कि सर्व समाज के लोगों के हित के लिए यह भवन बनाया गया है। हम लोगों ने उसका विरोध किया व एतराज है कि जहा जिस भवन में पूरब और बिहार की सभयता संस्कृति स्थापित हो उसमें दूसरे कार्य कैसे किये जा सकते हैं, नगर निगम द्वारा जो टेंडर प्रक्रिया की गयी है हम उसका विरोध करते हैं। मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि टेंडर प्रक्रिया को अति शीघ्र निरस्त करवाएं। पूर्वांचल भवन पूरब के लिए होना चाहिए। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव पंडित राकेश तिवारी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्षा तिलक राम पांडे, उपाध्यक्ष आशीष कुमार राय, सोनू यादव, बल्किशन यादव मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News