वसुंधरा में खाली जमीन पर कूड़ा डालने से बढ़ी परेशानी, शिकायतों के बावजूद नहीं हुआ समाधान

Update: 2024-11-22 07:37 GMT

- आसपास की सोसाइटियों में फैल रही है दुर्गंध

गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर 4 में आवास विकास की खाली ज़मीन पर नगर निगम द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है। पिछले 15 दिनों से लगातार कूड़ा डाले जाने से लोग परेशान हैं। इससे आसपास की सोसाइटियों में दुर्गंध फैल रही है, जिससे बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। नगर निगम में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

वसुंधरा सेक्टर 4 में आवास विकास की ज़मीन पर डाले जा रहे कूड़े से आसपास की सोसाइटियों में दुर्गंध फैल रही है। इससे शिवगंगा अपार्टमेंट, आकाश गंगा अपार्टमेंट, प्रज्ञा कुंज सोसाइटी, आदर्श पार्क सोसाइटी, अजनारा सोसाइटी और वार्तालोक सोसाइटी के लोगों को समस्या हो रही है। इन सोसाइटियों में रहने वाले 15,000 से अधिक लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासी प्रशांत सिरोही ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर 4 में आवास विकास की दो बीघा से अधिक ज़मीन खाली पड़ी है, जिस पर पिछले तीन महीनों से कूड़ा डाला जा रहा है। कूड़ा डालने के साथ-साथ सफाई भी की जा रही थी, लेकिन पिछले 15 दिनों से कूड़ा तो डाला जा रहा है, लेकिन उठाया नहीं जा रहा है। इसके कारण आसपास की सोसाइटियों में दुर्गंध फैल रही है और बढ़ता प्रदूषण लोगों को परेशान कर रहा है। इसके अलावा, दुर्गंध के कारण बीमारी फैलने का डर भी बना हुआ है।

नगर निगम में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारी केवल आश्वासन देकर टाल देते हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे। वसुंधरा जोन के सफाई और खाद्य निरीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि इस मामले को संज्ञान में लिया गया है और जल्द ही कूड़ा उठवाकर सफाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News