प्राइवेट हॉस्पिटल को भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा टीकाकरण का डाटा
- दो निजी अस्पताल को जोड़ा गया प्रोजेक्ट से
मोहसिन खान
गाजियाबाद। अब प्राइवेट हॉस्पिटल को भी यूविन पोर्टल पराकरण संबंधित डाटा अपलोड करना होगा। फिलहाल, अभी जिले में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया गया है। जिसमें जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो निजी अस्पताल को जोड़ा गया है। अस्पताल यूविन पोर्टल पर गर्भवती और शुरुआत में शिशु को लगने वाले टीके का डाटा अपलोड करेंगे। यह सफल होने पर अन्य निजी अस्पताल को भी जोड़ा जाएगा।
देशभर में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के टीकाकरण को लेकर यूविन पोर्टल लॉन्च किया जा चुका है। यह कोविन प्लेटफॉर्म की तरह कार्य करता है। अगर कोई गर्भवती महिला या शिशु टीकाकरण से वंचित रहता है तो उसकी जानकारी ऑनलाइन ही संबंधित क्षेत्र की स्वास्थ्य टीम को मिल जाएगी। घर जा कर उसका टीकाकरण किया जाएगा। इससे पूर्व टीकाकरण का डाटा मैन्युअल भी रखा जाता था। 2024 से यूविन पोर्टल लॉन्च किया जा चुका है। जिसके बाद सरकारी स्तर पर आशा-एएनएम द्वारा वती व शिशु का टीकाकरण की डिटेल पोर्टल पर अपलोड करती है। सरकारी अस्पतालों में होने वाली डिलीवरी बाद शिशु व उनके टीकाकरण की डिटेल दी जा रही है।
वहीं, अब निजी अस्पतालों को भी यूविन पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की जिम्मेदारी जल्द मिलेगी। जिसे शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल का कहना है कि टीकाकरण को शत-प्रति शत कराने को लेकर प्रयास जारी है। इस संबंध में यूविन पोर्टल पर जिले के निजी अस्प तालों को भी शिशु को लगने वाले टीके की जानकारी अपलोड करनी होगी। फिलहाल, नेहरू नगर व कौशांबी के यशोदा अस्पताल को जोड़ा जा रहा है। इसके बाद अन्य निजी अस्पताल को भी पोर्टल पर जानकारी देनी होगी।