जाट युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों ने पकड़ा जोर

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-09-17 07:35 GMT


नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। पारिवारिक मिलन जाट समाज के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी के आह्वान पर महामंत्री अरुण चौधरी भुल्लन ने जाट युवक युवती 11 परिचय सम्मेलन की तैयारी कार्य समिति की एक बैठक का आयोजन आरडीसी राजनगर स्थित कार्यालय पर किया बैठक में सभी पदाधिकारी सदस्यों से चर्चा वार्ता करके 6 अक्टूबर को एनआर ग्राउंड वेव सिटी में होने वाले परिचय सम्मेलन की तैयारीयो का खाका तैयार किया। जिसके अंतर्गत पंजीकरण से लेकर सभी अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां के आवंटन पर कार्यभार भी सोपा गया।

समिति के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने बताया 11 परिचय सम्मेलन समाज के लिए शुभ शगुन महोत्सव के रूप में अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा। समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्यों से इस आयोजन को भव्य एवं यादगार बनाने के लिए सुझाव भी प्राप्त किए। आस पास के जिलों में जाट युवक युवती परिचय सम्मेलन में आवेदन के सरलीकरण हेतु 170 केंद्र बनाकर सभी विवाह योग्य पात्रों का पंजीकरण के माध्यम से डाटा तैयार किया जा रहा है। उसकी एक पुस्तिका भी तैयार हो रही है।

परिचय सम्मेलन में आने वाले परिवारों को जाट युवक युवती परिचय सम्मेलन की पुस्तिका उपलब्ध रहेगी। विवाह हेतु रजिस्ट्रेशन अभी खुला है।इस दौरान राजकुमार चौधरी,अरुण चौधरी भुल्लन , सुनील चौधरी गोटगांव , धर्मेंद्र चौधरी , देवव्रत चौधरी ,डॉक्टर सरोज सिरोही, मनोज चौधरी,वंदना चौधरी, डॉ मोना सिंह, प्रदीप चौधरी , सुभद्रा चाहर, करुणा चौधरी, विक्रांत चौधरी , दीपक चौधरी ,जगबीर सिंह , गुड्डू हसनपुर , संगीता चौधरी ,सनी चौधरी , सुचेता सिंह आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News