- बड़ी संख्या में बाजारों में लोगों की भीड़ मिल रही है देखने को
मोहसिन खान
गाजियाबाद। दिवाली से पहले शहर में बाजारों में रौनक बढ़ गई है। बाजार में फुलझड़ी, मिट्टी व गोबर के दीये, मिठाई, उपहार आदि मिल रही हैं। शहर के बाजारों में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं। बाजारों में खरीदारी करते लोगों की भीड़ दिखाई दे रही हैं।
दीवाली और धनतेरस को लेकर लोगों में खरीदारी करने के लिए उत्साह है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। लोगों ने सबसे ज्यादा घर को सजाने के लिए आकर्षक लड़ियां, झालरें, फूल आदि की खरीदारी की। बाजार सजावटी सामानों से पट गए हैं। लोगों ने अपने घरों को सजाना शुरू कर दिया है। शाम होने पर बाजार और घर जगमग हो गए। शहर की इसी तरह की विभिन्न सोसायटियों में दीपोत्सव मनाया जा रहा है।
इंदिरापुरम के शिप्रा सन सिटी सोसायटी में दीपोत्सव मनाया गया है। इस सोसायटी में दो दिवसीय दिवाली मेले का भी आयोजन हुआ था। लोगों ने जमकर मेले का लुत्फ उठाया। वसुंधरा में दुकानदार राजीव ने बताया कि लोगों ने चाइनीज झालर खरीदना बंद कर दिया है। जिस वजह से उन्होंने भी बेचना बंद कर दिया है। मेड इन इंडिया झालर ही बिक रही हैं। इसी तरह अन्य सजावटी सामान में भी मेड इन इंडिया है।
सोसायटियों में चल रही तैयारी
दिवाली मनाने को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के तुराब नगर, वसुंधरा, वैशाली, इंदिरापुरम, मोहन नगर और गांव मोहल्ले के बाजारों में लोग दीवाली की तैयारी कर रहे हैं। सोसायटियों के गेटों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है।