जनकपुरी में छठ पूजा की तैयारी, सफाई अभियान और खरना पूजा का आयोजन

Update: 2024-11-06 09:26 GMT

गाजियाबाद। आज प्रातः 6:00 बजे से पुरावीया जन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय महासचिव पंडित राकेश तिवारी, पार्षद रामनिवास बंसल, और छठ पूजा आयोजकों ने जनकपुरी स्थित खजूर वाले पार्क छठ घाट पर सफाई अभियान की शुरुआत की। इस सफाई अभियान का उद्देश्य घाट स्थल, छठ प्रतिमाओं और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाना था, ताकि श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ पूजा अर्चना कर सकें।

सफाई कार्य के बाद पंडित राकेश तिवारी और पार्षद रामनिवास बंसल ने छठी मईया का दूध से अभिषेक किया और उन्हें शुद्ध जल से स्नान कराया। इस धार्मिक अनुष्ठान के बाद, खरना की पूजा भी विधिपूर्वक संपन्न की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की और छठी मईया से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर पंडित राकेश तिवारी, पार्षद रामनिवास बंसल के अलावा बिश्वनाथ प्रसाद, राजदेव यादव, शंकर तिवारी, बाबू नंद यादव, पिंटू मिश्रा, मंटू सिंह, प्रियरंजन सिंह सहित कई अन्य कारसेवक और श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस आयोजन में सभी ने मिलकर छठ पूजा की तैयारी को सफल और मंगलमय बनाने के लिए अपना योगदान दिया।

Tags:    

Similar News