प्रयागराज के बालसन चौराहे पर मंगलवार को B.Ed अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार से B Ed को प्राथमिक शिक्षा में अध्यापन करने हेतु फिर से सम्मलित करने के लिए धरना प्रदर्शन किया।
अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन में 1992 के पूर्व IPS अफसर अमिताभ ठाकुर भी शामिल हुए।
अभ्यर्थियों का कहना है की NCTE ने 2018 में एक नोटिफिकेशन निकाला था जिसमे B.Ed को प्राथमिक शिक्षा में अध्यापन के लिए शामिल कर लिया गया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के एक हाल के निर्णय की वजह से B.Ed प्राथमिक शिक्षा से फिर बाहर हो गया है इस पर B.Ed अभ्यर्थियों का कहना है की प्राथमिक शिक्षा में ही सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर वेकेंसी निकलती हैं और विद्यार्थियों ने NCTE की गाइडलाइन के बाद ही बड़ी संख्या में B.Ed प्राथमिकता देते हुए अपनी B.Ed की डिग्री हासिल की लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब उनके सामने बेरोजगारी की भयंकर समस्या उत्पन्न हो गई है B.Ed अभ्यर्थियों का कहना है की NCTE की गलती की सजा B.Ed अन्यर्थियो को क्यों दी जा रही है.|
रिपोर्ट- अनवर जैदी { प्रयागराज }