प्रयागराज में वकीलों ने किया अपनी ही बार के खिलाफ प्रदर्शन
मामला हापुड़ में हुए पुलिस लाठी चार्ज की घटना से जुड़ा हुआ है जिसके विरोध में बुधवार को इलाहाबाद बार एसोसिएशन को छोड़कर पूरे प्रदेश के वकील हड़ताल पर रहे
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर आज और कल दो दिन वकील हड़ताल पर रहेंगे
वही आज इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के हड़ताल वापस लेने की घोषणा के खिलाफ बड़ी संख्या में हाई कोर्ट के वकीलों ने अपने ही बार एसोसिएशन के हड़ताल वापस लेने के निर्णय का जम कर विरोध किया
इस मौके पर बड़ी संख्या में हाईकोर्ट के वकीलों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन में मीटिंग कर अपने ही बार के फैसले की निंदा की और कर बहिष्कार की घोषणा कर , उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के हड़ताल के निर्णय को समर्थन दिया
नाराज वकील बड़ी संख्या में इलाहाबाद हाई कोर्ट से पैदल मार्च निकालकर उत्तर प्रदेश बार कोंसिल मुख्यालय पहुंच कर बार कोंसिल के पदाधिकारी को ज्ञापन सोपा और वकीलों के साथ हुई मारपीट पर न्याय की गुहार लगाई
इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के आज हड़ताल वापस लेने के निर्णय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तो वहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी अपना विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन रत वकील उत्तर प्रदेश बार काउंसिल मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर न्याय से विरत रहने का निर्णय लिया है और प्रदेश सरकार से हापुड़ कांड के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही की मांग की है ।
रिपोर्ट - अनवर जैदी { प्रयागराज }