प्रयागराज : शाहनवाज हुसैन बोले लाख कोशिशों के बाद भी गठबंधन नहीं बना; इनके पास के नेता, नीति और नेतृत्व नहीं
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि साल 2024 के चुनाव में बीजेपी की विचारधारा काफी मजबूत है। शाहनवाज ने कहा कि नाव का समर्थक एकजुट ही नहीं हो रहा। लाख प्रयास के बाद भी गठबंधन नहीं बन पाया। इसकी वजह यह है कि उनके निकटतम नेता नीति और नेतृत्व नहीं रखते।
2024 को लेकर भाजपाई सभा कर काम कर रहे हैं तो नामांकन लामबंदियों कर ताकत दिखाने की कोशिश में हैं। शुक्रवार को बिहार में क्रिस्टियन रसायन की ओर से बड़ा जमघट लगने वाला है। ये है सबकी नज़र.
गुरुवार को संगम नगरी में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, आंध्र प्रदेश और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जोरदार आवाज उठाई, कहा, यह सिर्फ एक घटना है। लाख कोशिश के बाद भी एकजुटता का गठबंधन नहीं बन पाया। इसका कारण यह है कि उनके निकटतम नेता, नीति और नेतृत्व नहीं है। मोदी विरोध के अतिरिक्त उनके पास कोई लोकप्रियता नहीं है। कुल मिलाकर इस दल का मिलन हो सकता है दिल का नहीं।