गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में संभव जनसुनवाई का आयोजन, कुल 32 शिकायत मिले

Update: 2024-07-16 12:53 GMT

सोनू सिंह

गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में संभव जनसुनवाई का आयोजन हुआ जिसमें 32 संदर्भ प्राप्त हुए। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक और अन्य समस्त निगम अधिकारियों ने जन समस्याओं को सुना। अधिकांश शिकायती पत्र स्वास्थ्य और निर्माण विभाग से प्राप्त हुए है। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार और समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

निर्माण विभाग के 6, डूडा विभाग के 2, स्वास्थ्य विभाग से 6, उद्यान विभाग से 2, प्रकाश विभाग से 2, टैक्स विभाग से 6, पशु चिकित्सा विभाग से 2, जलकल विभाग से 5 तथा अतिक्रमण संबंधित एक संदर्भ प्राप्त हुआ है। इस प्रकार 32 संदर्भ प्राप्त हुए जिस पर नगर आयुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश और मुख्य अभियंता निर्माण को प्राप्त संदर्भों पर कार्रवाई करने और कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया है। जलकल विभाग के प्राप्त संदर्भों पर भी अविलंब कार्रवाई कराई गई, महा प्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद और आश कुमार को भी, प्राप्त पत्रों के क्रम में स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News