शुक्ला पार्क में योगा के लिए शेड का निर्माण किए जाने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नाराजगी जताई

Update: 2024-06-29 11:45 GMT

धनंजय आर्य (सिटीजन रिपोर्टर)

गजियाबाद। एनजीटी पार्कों और ग्रीन बेल्ट की जमीन पर किसी तरह का अतिक्रमण न हो इसके लिए लगातार दिशा निर्देश दे रहा है। ठीक दूसरी तरफ राजनगर सेक्टर दस स्थित शुक्ला पार्क में योगा के लिए शेड का निर्माण किए जाने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नाराजगी जताई है। बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विकास मिश्र ने इस कड़ी में जीडीए सचिव को एक पत्र भेजा है। इसकी प्रति नगर आयुक्त को भेजी गई है। पर्यावरणविद आकाश वशिष्ठ ने पार्क के हिस्से को अवैध तरीके से कवर करते हुए योगा शेड के निर्माण किए जाने का मुद्दा उठाया है।

वशिष्ठ ने कहा कि जिन एजेंसियों का दायित्व पार्क एवं ग्रीन बेल्ट की प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जीडीए सचिव को भेजा लेटर जमीन पर किसी भी तरह के निर्माण का मामला सामने आने पर समय रहते एक्शन का है। वह बेखबर है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति ये है कि जीडीए के द्वारा जिन ग्रीन बेल्ट के रखरखाव पर एक मोटी रकम खर्च की गई, उनको दूर तक देखने वाला कोई नहीं है। एक वक्त था कि हापुड़ रोड पर ग्रीन बेल्ट विकसित करने पर जीडीए द्वारा एक मोटी रकम खर्च की गई लेकिन मौजूदा में ये ग्रीन बेल्ट की जमीन किस स्थिति में है, ये देखने के लिए वक्त नहीं है।

Tags:    

Similar News