गाजियाबाद में स्टंटबाजी कर रहे रईसजादे को पुलिस ने भेजा जेल
मोहसिन खान
गाजियाबाद। गाजियाबाद में स्टंटबाजों का आतंक पुलिस प्रशासन को ताक पर रखते हुए सड़कों पर दिखता है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर संज्ञान लेते हुए थाना कवि नगर पुलिस ने स्टंटबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं उनके पास से i20 कार बरामद की गई है।
बताया जा रहा है कि 25 अक्टूबर को उनके संज्ञान में सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो आया। वीडियो में दिख रहा था कि एक कार में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करके स्टंट किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक तुरंत ही इस कार की और इसमें मौजूद लोगों की तलाश शुरू कर दी गई।
पुलिस को पता चला कि यह कार हुंडई आई 10 है। गौरव शर्मा नाम का युवक चला रहा था। पुलिस ने गौरव शर्मा पुत्र मामचंद शर्मा निवासी ई 51 गली नंबर 12 गोविंदपुरम को गिरफ्तार किया है। कार को कब्जे मे लेकर सीज किया गया है। पुलिस के मुताबिक कार में सवार अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।