एसडीएम की गाड़ी से पुलिस ने हटवाया नीली बत्ती और हूटर तो डीएम हो गए नाराज, एसएसआई और चौकी चार्ज लाइन हाजिर
बाराबंकी। बाराबंकी शहर में एसएसआई और चौकी इंचार्ज ने एक पीसीएस अधिकारी की सरकारी गाड़ी रोककर हूटर और नीली बत्ती निकलवा दिया। इसे लेकर अधिकारी ने डीएम से शिकायत की तो डीएम नाराज हो गए और उन्होंने एसपी से बातचीत की। डैमेज कंट्रोल करने के लिए तत्काल एसएसआई और चौकी चार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
लखनऊ अयोध्या मार्ग के पटेल तिराहे पर बुधवार की देर शाम शहर कोतवाली के एसएसआई वीके शर्मा और आवास विकास चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान अयोध्या की ओर से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम लिखी एक गाड़ी आई तो पुलिसकर्मियों ने उसे रोकवा लिया। दोनों सब इंस्पेक्टर ने ड्राइवर को रौब में लेते हुए गाड़ी पर लगी नीली बत्ती और हूटर हटवा दिया।
कार्रवाई के समय गाड़ी में पीसीएस अधिकारी मधुमिता की बहन बैठी थी। कुछ ही देर में इसका वीडियो वायरल होने लगा। पुलिस के इस बर्ताव की शिकायत उन्होंने डीएम से की। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गलत व्यवहार करने के कारण दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।