पार्षद सुधीर कुमार की रिहाई के बाद भी पुलिस के खिलाफ गुस्सा बरकरार, चुनाव के बाद हो सकता है आंदोलन

Update: 2024-05-30 12:16 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। पार्षद सुधीर कुमार की जमानत मिलने के बाद जेल से रिहाई हो गई। आज सुबह पार्षद सुधीर कुमार मेयर आवास पर धन्यवाद देने पहुंचे। सुधीर ने लड़ाई में सहयोग के लिए मेयर सुनीता दयाल और सभी पार्षदों का आभार जताया है।

पार्षद सुधीर को बेशक जमानत मिल गई मगर अभी भी मेयर सुनीता दयाल और पार्षदों का गुस्सा शांत नहीं हैं। सूत्र बता रहे हैं कि जल्द ही मेयर इस मामले पर पार्षदों की बैठक बुला सकती हैं। इस बैठक में आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो आचार संहिता हटने के बाद मेयर के नेतृत्व में पार्षद पुलिस के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं। इसकी तैयारी की बात कही जा रही है।

इस मौके पर पार्षद विरेन्द्र त्यागी, नीरज गोयल, शीतल चौधरी, अमित त्यागी, मनोज गोयल आदि लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News