हवा में घुला जहर: सांस लेने में हुई परेशानी, बुजुर्ग महिला की इमरजेंसी में हुई मौत
By : Neelu Keshari
Update: 2024-10-22 06:53 GMT
- सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में बढ़े सांस के मरीज
गाजियाबाद। वायु गुणवत्ता खराब होने के साथ ही लोगों की सांस फूलने लगी है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में सांस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। खांसी के साथ बलगम की शिकायत पर बच्चे, महिला और बुजुर्ग अस्पताल पहुंच रहे हैं।
सोमवार सुबह को विजयनगर क्षेत्र में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामश्री को सांस लेने में परेशानी हुई। एंबुलेंस बुलाकर स्वजन महिला को लेकर जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। सीएमएस डा. राकेश कुमार के अनुसार उक्त महिला सीओपीडी की मरीज थी। जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। इससे पहले दो सीओपीडी के मरीजों की इमरजेंसी में मौत हो चुकी है। 55 बच्चों समेत 334 लोगों ने एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई है।