5000 पुलिस कर्मी की निगरानी में होगा पीएम मोदी का रोड शो

Update: 2024-04-05 12:35 GMT

गाजियाबाद। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक रोड शो करेंगे। ये रोड शाम शाम 4:00 बजे से शुरू होगा और तकरीबन एक घंटा तक चलेगा। कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से करीब 5000 पुलिसकर्मी आएंगे। इसके अलावा अर्ध सैनिक बल भी तैनात रहेंगे। कार्यक्रम को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने अंबेडकर रोड पर दुकानों के सामने सामान रखने और पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया है।

पूरे कमिश्नररेट में धारा 144 लागू करने और असामाजिक तत्वों एवं खतरों से निपटने के लिए नो फ्लाईंग जोन घोषित किया गया है। इस दौरान ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून व अन्य उड़ने वाली वस्तुओं पर प्रभावी प्रतिबंध लगाया गया है। थाना कोतवाली क्षेत्र, नंदग्राम, सिहानी गेट, साहिबाबाद, लिंक रोड, टीला मोड़, इंदिरापुरम एवं कौशांबी को नो ड्रोन जोन घोषित किया गया है। किसी प्रकार के ड्रोन, अनमंड एरियल व्हीकल, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून व अन्य उड़ने वाली वस्तुओं पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

आज पूर्वांचल समाज की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री के रोड शो में भारी संख्या में पहुंचने का निर्णय लिया गया। अशोक कुमार गोयल ने सबका आभार प्रकट किया।

Tags:    

Similar News