इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में इंदिरापुरम कराटे स्कूल के खिलाडियों ने जीते 36 मेडल्स

Update: 2024-05-14 07:35 GMT

-गाजियाबाद जिले के सिल्वर शाईन स्कूल में इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप की गई आयोजित

गाजियाबाद। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के 19 खिलाड़ियों ने गाजियाबाद जिले के सिल्वर शाईन स्कूल में आयोजित द्वितीय इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में कराटे स्कूल के खिलाडियों ने कुल 36 मेडल्स जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। जिसमें 9 गोल्ड, 7 सिल्वर और 20 ब्रांज मेडल शामिल है।

यह प्रतियोगिता सिल्वर शाईन स्कूल और युवान कराटे स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई जिसमें विभिन्न आयु व भार वर्ग के 270 खिलाडियों और 25 से अधिक ऑफिशियलस ने हिस्सा लिया। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष और मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दमदार और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रिषा बिष्ट ने काता और कुमिते दोनों इवेंट्स में डबल गोल्ड मेडल जीता।

कुमिते इवेंट में देविक गोयल, कर्ण सिंह रावत और आध्या भंडारी ने गोल्ड मेडल, वैष्णवी यादव, यथार्थ खन्ना, कुंज कश्यप और वैष्णवी रावत ने सिल्वर मेडल और अधिराज सिंह, मृदुल दास, अथर्व अग्रवाल, कार्तिक अग्रवाल, तुषार यादव, शौर्य गर्ग, अभयम बिस्ट, काशवी शर्मा, अनुज्ञा शर्मा, समृद्धि और निकिता सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। तो वहीं कराटे के काता इवेंट्स में दैविक गोयल, अनुज्ञा शर्मा, वैष्णवी रावत और आध्या भंडारी ने गोल्ड मेडल, यथार्थ खन्ना, मृदुल दास और निकिता सिंह ने सिल्वर मेडल और कर्ण सिंह रावत, अधिराज सिंह, अथर्व अग्रवाल, कार्तिक अग्रवाल, वैष्णवी यादव, तुषार यादव, अभयम बिस्ट, काशवी शर्मा और समृद्धि ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

मुंबई से आए हुए प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एहसान खान ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बॉलीवुड फिल्म निर्देशक राजुल आलम, कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बैकुंठ सिंह, उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के महासचिव अमित गुप्ता, जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव अमित अरोडा, शाम्वो एसोसिएशन ऑफ इंडिया की महासचिव शिल्पी अरोड़ा थे। इस अवसर पर प्रतियोगिता आयोजक प्रियदर्शन वशिष्ठ, कृष्ण रावत व रेफरी पैनल में दिनेश सिंह, आकाश सिंह, अमर चौहान, शान, तरुण शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News