इंदिरापुरम को हैंडओवर के बाद नया जोन बनाने की योजना, सर्वे की रिपोर्ट तैयार
गाजियाबाद। जीडीए वीसी अतुल वत्स और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की इंदिरापुरम को गाजियाबाद नगर निगम को हैंडओवर करने की योजना अब जल्द ही परवान चढ़ सकती है। इसके लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम द्वारा कराए गए सर्वे की रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। आने वाले एक सप्ताह में इसपर कोई ठोस फैसला भी लिया जा सकता है। हस्तांतरण के बाद गाजियाबाद नगर निगम को इंदिरापुरम में अपने संसाधन बढ़ाने पड़ेंगे जिससे यहां रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने दिल्ली सीमा से सटे मकनपुर और कनावनी गांवों की भूमि पर साल 1995 में अपनी महत्वाकांक्षी इंदिरापुरम योजना लॉन्च की थी। इस योजना में प्लॉट, बहुमंजिला सोसाइटियां, मार्केट और शॉपिंग मॉल आदि बनाए गए हैं। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा इस योजना में सीवर सड़क पानी और पार्क आदि जैसी मूलभूत सुविधाएं विकसित की जानी थी परंतु इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी जीडीए की ओर से इसके विकास पर उचित ध्यान नहीं दिया गया है। यहां आए लोगों को टूटी सड़कें, अविकसित पार्क, टूटी फूटी नालियों के साथ ही जीवन जीना पड़ रहा है। साल 2011 के बाद से ही इंदिरापुरम को नगर निगम को सौंपने की मांग लगातार की जा रही है। इसके लिए नगर निगम और जीडीए अधिकारियों के बीच 19 बैठकें भी हो चुकी हैं।