खोड़ा में ऊर्जा निगम की मनमानी से परेशान लोग, दी प्रदर्शन की चेतावनी
-उपभोक्ताओं का आरोप-नए नियम और कानून बताकर समस्या में उलझा रहे अधिकारी
-उपभोक्ता को बिना जानकारी दिए बढ़ा दिया मीटर का लोड़
खोड़ा। खोड़ा में ऊर्जा निगम की विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। लोगों का आरोप है कि विभाग के कर्मचारी कभी बिल ज्यादा रुपये का निकल देते हैं तो तो कभी बिना आवेदन मीटर का लोड बढ़ा दिया जाता है। शिकायतकर्ता का कहना है कि कई बार समस्या का समाधान करने के लिए विद्युत विभाग से शिकायत कर चुके हैं लेकिन अधिकारी और कर्मचारी कोई सुनवाई नहीं करते।
स्थानीय निवासी जसवंत सिंह का आरोप है कि ऊर्जा निगम की तरफ से बिना जानकारी के मीटर का लोड बढ़ा दिया गया। इसका पता चलने पर जब उन्होंने नए मीटर के लिए अधिकारियों से शिकायत की तो उस पर कोई ध्यान नहीं दिया। हर बार कर्मचारी बिना कार्रवाई के काम होने का आश्वासन देते हैं। ऐसे में पिछले दो महीने से विद्युत विभाग के चक्कर काटकर परेशान हो गए लेकिन कर्मचारी व्हाट्सएप कॉल पर बात करके मामले को टालते रहते हैं। खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी का आरोप है कि खोड़ा की जनता विद्युत विभाग की मनमानी से परेशान रहती है। उपभोक्ता का विद्युत बिल निकाल देना, मीटर का लोड बढ़ा देना जब इसकी शिकायत उच्च अधिकारी से करते हैं कि अधिकारी कोई सुनवाई नहीं करते। कर्मचारी भी उपभोक्ताओं को विभाग के चक्कर कटवाकर परेशान करते हैं। इतना ही नहीं, अधिकारी उपभोक्ता को नए-नए नियम और कानून बताकर समस्या में उलझा देते हैं। 22 गज के मकान का लोड 3 से 4 किलो वाट दिखा दिया जाता है। इसकी शिकायत लेकर विद्युत अधिकारी से मिलते हैं तो बिना समाधान किए घर भेज दिया जाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर घेराव किया जाएगा