सड़क पर कूड़े का ढेर देख लोग परेशान, नगर निगम को दी चेतावनी, कहा- 15 दिन में कूड़ा नहीं उठाया तो करेंगे जीटी रोड जाम

Update: 2024-09-18 12:48 GMT

- कूड़े से सड़क पर फैलने से लोगों के घर में आ रही है बदबू

मोहसिन खान

गाजियाबाद। मोहन नगर जोन के राजेंद्र नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क के पास सड़क पर कूड़ा डाल रखा है। बरसात के मौसम में होने वाले बीमारियों के चलते कूड़े के ढेर को देखकर लोग आक्रोश में हैं। लोगों ने सड़क पर एकत्रित होकर विरोध किया। लोगों का कहना है कि 15 दिन के भीतर अगर नगर निगम ने कूड़ा डालना बंद नहीं किया तो वह जीटी रोड को जाम कर प्रदर्शन करेंगे।

लोगों ने बताया कि नगर निगम की गाड़ियां कूड़ा लेकर आती हैं और सड़क पर डालकर चली जाती हैं। यहां पर चार ट्रक से अधिक कूड़ा सड़क पर पड़ा है। वर्षा में दुर्गंध घर के अंदर तक फैल रही है। मजबूरी में उन्हें घर के दरवाजे और खिड़की बंद रखने पड़ रहे हैं। शिकायत करने के बाद भी कूड़ा नहीं उठाया गया है। यह कूड़ा पार्क के सामने डाला जा रहा है। जिससे लोग पार्क में टहलने नहीं जा रहे हैं। लोगों ने कहा कि यदि 15 दिन के भीतर कूड़ा नहीं उठता है तो वह खुद यहां डंडा लेकर बैठ जाएंगे। निगम की किसी गाड़ी को यहां कूड़ा नहीं फेंकने देंगे। जीटी रोड को जाम कर देंगे। निगम के अधिकारी एक ओर तो साफ-सफाई कराने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं दूसरी ओर सड़कों पर नगर निगम की गाड़ी कूड़ा फेंक रही हैं।

Tags:    

Similar News