अंबेडकर का बोर्ड तोड़ने पर उभरी नाराजगी, नारेबाजी से मचा हड़कंप
लोगों ने बोर्ड लगाकर जय भीम के नारे लगाए
गाजियाबाद। गाजियाबाद थाना मसूरी क्षेत्र के इंदरगढ़ी के पास घनश्याम फार्मा के समीप एक विवादास्पद मामला सामने आया है। यह विवाद एक कार्यक्रम में लगाए गए बोर्ड के टूटने से शुरू हुआ। रात के समय स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया।
लोगों ने आरोप लगाया कि इस बोर्ड को जेसीबी से क्षतिग्रस्त किया गया है, और यह अराजक तत्वों का काम है, जो माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। हंगामे की सूचना मिलने पर मसूरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बोर्ड लगाकर जय भीम का नारा लगाए
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। हंगामा करने वालों ने कहा कि जिन लोगों ने बोर्ड तोड़ा है, उन्हें आकर माफी मांगनी चाहिए और जय भीम का नारा लगाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक उनकी यह मांग पूरी नहीं होती, वे यहां से नहीं जाएंगे।
रात के समय एक घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। लोग बोर्ड तोड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग भी कर रहे थे। इस घटना ने क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर और उनके विचारों को लेकर हो रही चर्चा को और तेज कर दिया है। इस मामले को लेकर क्षेत्रीय लोग और सामाजिक संगठनों में काफी आक्रोश है। रात के समय पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी।