नरसिंहानंद के खिलाफ जमीयत उलमा हिंद के लोग मोदीनगर तहसील में धरने पर बैठे

Update: 2024-10-07 11:16 GMT

- धरने पर बैठे लोगों ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की

मोहसिन खान

गाजियाबाद। नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद मुस्लिम समाज में आक्रोश दिख रहा है। सोमवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद के बैनर तले बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नारे लगाते हुए मोदीनगर तहसील पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गए। यति नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर लोग अड़े रहे। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। सूचना मिलते ही एसडीएम और एसीपी पुलिस फोर्स के साथ मोदीनगर तहसील पहुंचे वहां पर बैठे लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

लोगों को कहना है कि इस विवादित बयान से उनकी आस्था को ठेस पहुंची है। इसलिए नरसिंहानंद के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के समर्थन में लोगों ने प्रदर्शन किया। आज हिंदूवादी संगठन पुलिस लाइन पहुंच गए। शिवसेना (यूबीटी) प्रदेश अध्यक्ष महेश आहूजा ने कहा कि कई दिन से यति नरसिंहानंद का कुछ पता नहीं चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने यति को पकड़ा हुआ है। हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि नहीं छोड़ने पर महापंचायत करेंगे।

Tags:    

Similar News