नासिरपुर में लोगों ने पाइपलाइन से पानी कनेक्शन की मांग की
By : Neelu Keshari
Update: 2024-10-01 12:47 GMT
मोहसिन खान
गाजियाबाद। नासिरपुर में कई मकानों में पानी कनेक्शन नहीं है। लोगों का कहना है कि पानी नहीं आने से बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी जल निगम को पहले कर चुके हैं। जिससे स्थानीय लोगों ने निगम अधिकारियों से कनेक्शन लगवाने की मांग की है।
मंगलवार को कुछ लोग निगम पहुंचे और अधिकारियों से पानी कनेक्शन करने की मांग की। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि पानी कनेक्शन नहीं होने से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। पानी कनेक्शन जल विभाग दे रहा है वहां से घरों में पर्याप्त पानी नहीं आ पाता लेकिन जलकल विभाग के अधिकारी उस स्थान से ही कनेक्शन दे रहे हैं जहां से पानी कम आता है। जलकल विभाग के अधिकारी आश कुमार ने बताया कि यह लोग जबरन दूसरी जगह से कनेक्शन चाह रहे हैं लेकिन वहां कनेक्शन देना संभव नहीं है।