आवास विकास के फ्लैट खरीदने की लोगों में नहीं दिखी रुचि, पांच हजार फ्लैटों में 265 ही पंजीकरण हुए
मोहसिन खान
गाजियाबाद। आवास विकास के फ्लैटों में लोगों ने फिर से रुचि नहीं दिखाई है। फ्लैटों के लिए विशेष पंजीकरण का आज अंतिम दिन है, लेकिन केवल 265 पंजीकरण ही हुए हैं। पिछले दो महीनों में लोगों की रुचि कम रही है जबकि पांच हजार से अधिक फ्लैट खाली हैं। यदि पंजीकरण की अवधि नहीं बढ़ाई गई तो ड्ऱ़ॉ की तैयारी की जाएगी।
वसुंधरा, सिद्धार्थ विहार और मंडोला विहार योजना में पड़े अपने खाली फ्लैटों के लिए 15 अगस्त से विशेष पंजीकरण शुरू किए थे। परिषद का दावा किया कि ये फ्लैट लागत से भी कम कीमत पर दिए जा रहे हैं। हालांकि पूर्व की तरह इस बार भी लोगों ने फ्लैटों में रुचि नहीं दिखाई। ट्रेड शो से लेकर तमाम जगह स्टॉल लगाए, लेकिन 15 अगस्त से 13 अक्तूबर तक महज 265 पंजीकरण ही हुए हैं। जबकि फ्लैट पांच हजार से अधिक खाली हैं। सिद्धार्थ विहार के गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट में पेंटहाउस समेत 470 फ्लैट, ईडब्ल्यूएस में 104 और ब्रह्मपुत्र एंक्लेव में 323 फ्लैट बचे हैं। मंडोला की आसरा योजना में 1902, ईडब्ल्यूएस में 339, सपना योजना में 478 व गुलमोहर एंक्लेव में 1695 फ्लैट और वसुंधरा की शिखर एंक्लेव में 18 फ्लैट बचे हुए हैं। ईडब्ल्यूएस योजनाओं में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर फ्लैटों की बिक्री की जाएगी, जबकि बाकी के लिए ड्रॉ किए जाएंगे।
स्थानीय अधिकारियों ने विशेष पंजीकरण एक माह और बढ़ाने के लिए मुख्यालय से अनुरोध किया है, लेकिन अभी तक तिथि आगे नहीं बढ़ाई गई है। अधिकारियों को उम्मीद है कि दीवाली पर ज्यादा पंजीकरण मिल सकते हैं। संपत्ति प्रबंधक नृपेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि 300 के करीब पंजीकरण होने की उम्मीद है। यह संख्या पहले के मुकाबले लगभग दोगुनी होगी। तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाती तो जल्द ही ड्रॉ कराया जाएगा।