मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि के अवसर पर "तुम मुझे यूं भुला न पाओगे" कार्यक्रम में झूमे लोग

Update: 2024-07-29 11:41 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। प्रताप विहार स्थित सेवाराम बग्गा एकेडमी का म्यूजिक एंड आर्ट रिकॉर्ड्स एकेडमी के तत्वाधान आज लेजेंड प्लेबैक सिंगर मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि के अवसर पर "तुम मुझे यूं भुला न पाओगे" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एनसीआर अथवा अन्य राज्यों से अनेक चुने हुए कलाकारों ने भाग लिया और उनकी यादगार गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे संगीतकार कुलदीप संधू, डिंडोरी म्यूजिक के डायरेक्टर डॉ. महेश व्हाइट, सतीश कुमार, सोनू आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम 5:00 बजे शुरू होकर 9:00 बजे तक चला।

आमंत्रित कलाकारों में राजीव चौधरी, एडवोकेट पीयूष शर्मा, टीजे संधू, डॉ. महेश व्हाइट, अनुज प्रजापति के साथ-साथ देवानंद, पत्रकार उमेश कुमार, कुलदीप, विनोद कुमार, आनंद, दुर्गा गुप्ता, प्रिया झा, रवि राज, अनुराग सिंह, जाकिर अब्बासी, अजय कुमार, आदि कलाकारों ने भाग लिया। सब रिकॉर्ड्स एकेडमी के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष गायक और संगीतकार संजय बग्गा ने की।

एकेडमिक के प्रमुख सदस्य समर्पण बग्गा, पुलकित पाराशर, जय भारत, ईशा भारती, आयशा अहमद, राजेंद्र ठाकुर, समीर सैफी, नीलम चौधरी आदि भी शामिल रहे। अंत में सभी कलाकारों को डायरेक्टर संजय बग्गा ने आभार व्यक्त किया और आमंत्रित कलाकारों को पुरस्कृत किया गया।

Tags:    

Similar News