डीडीपीएस स्कूल की मनमानी के विरोध में अभिभावकों का धरना जारी

Update: 2024-05-09 08:10 GMT

 सोनू सिंह


गाजियाबाद। डीडीपीएस स्कूल की मनमानी के विरोध में अभिभावकों का धरना आज भी जारी रहा। अभिभावकों का गुस्सा पक्ष विपक्ष के नेताओं और जनप्रतिनिधियों पर फूट पड़ा। धरने पर बैठी शालू त्यागी ने कहा कि ऐसा लगने लगा है कि हम लोग राजनीतिक दलों के लिए महज वोटर हैं। हमारे किसी दुख दर्द से गाजियाबाद के जनप्रतिनिधियों को कोई सरोकार नहीं है। चुनाव खत्म होने के बाद तो जैसे हमारा वजूद ही समाप्त हो गया है।

एक अन्य अभिभावक शिवानी ने कहा कि गाजियाबाद नेता विहीन हो गया है। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष किसी नेता को अभिभावकों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। चुनाव हो रहा होता तो इस धरने पर नेताओं की लाइन लगी होती। विवेक त्यागी ने कहा कि धरने पर नेता और अन्य संस्थाओं के लोग समर्थन देने आते हैं। वह कहते हैं अभिभावकों के साथ तन मन धन से हैं। मगर उसके बाद किसी का पता नहीं चलता। एक स्कूल पुलिस प्रशासन से लेकर नेताओं और जनप्रतिनिधियों तक पर भारी पड़ रहा है। बच्चे और अभिभावक स्कूल की मनमानी से त्रस्त हैं।

Tags:    

Similar News