देहरादून पब्लिक स्कूल में प्रबंधन की वादा खिलाफी के विरोध में अभिभावकों ने आक्रोशित होकर जबरदस्त प्रदर्शन किया

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-04-12 13:15 GMT


गाजियाबाद। संजय नगर के सेक्टर 23 स्थित नामी देहरादून पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन की वादा खिलाफी से आक्रोशित होकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। स्कूल के अभिभावक अभिषेक श्रीवास्तव और सेवा राम त्यागी ने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में स्कूल प्रबंधन द्वारा 10 अप्रैल 2024 को लैटरहेड पर लिखित में अशास्वत किया गया था कि आपके बच्चों को अब स्कूल की दूसरी ब्रांच नही भेजा जायेगा, लेकिन जब ईद की छुट्टी के बाद बच्चे स्कूल पहुंचे तो स्कूल द्वारा बच्चों को भरी धूप में बस में बैठाकर मधुबन बापूधाम की ब्रांच में भेजने की तैयारी की जा रही थी। स्कूल प्रबंधन अपने लिखित वादे से मुकर गया। उधर, जैसे ही यह सूचना हमें मिली तो हम सभी अभिभावक स्कूल पहुंच गए और जैसे ही हमने स्कूल की मनमानी के खिलाफ़ हंगामा करते हुए प्रदर्शन करना शुरु किया तो स्थानीय चौकी इंचार्ज जिनके समक्ष हमें स्कूल द्वारा पत्र दिया गया था वह भी स्कूल पहुंच गए, लेकिन उनकी भी बात स्कूल प्रबंधन मानने के लिए तैयार नहीं था। जिसके बाद गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा ट्वीट के माध्यम से प्रकरण की जानकारी पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों तक पहुंचाई गई।उसके बाद मधुबन बापूधाम के एसएचओ एवम महिला पुलिस स्कूल पहुंच गई और स्कूल प्रबंधन से सख्ती से बात करते हु मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। जिसके बाद स्कूल को एक बार फिर झुकने को मजबूर होना पड़ा और स्कूल प्रबंधन ने लिखित में दिया की 20 अप्रैल तक हर हालत में स्कूल में निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा एव 21अप्रैल तक ऑन लाइन क्लास संचालित की जाएगी। उसके बाद 22 अप्रैल से सभी बच्चों को पढ़ाया जाएगा।

Tags:    

Similar News