चलने लगी पछुआ, 13 को फिर पश्चिमी यूपी में ओले-बारिश के आसार
उरई, बरेली, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ में पारा 10 से नीचे बना हुआ है। 13 मार्च के आसपास पश्चिमी यूपी में बारिश और कहीं-कही ओले के आसार हैं।
उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर थम गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल ऐसा कोई सिस्टम नहीं है, जो इस सप्ताह बारिश का संकेत दे। पछुआ चल रही है, जिसके कारण पारा अभी भी ज्यादातर इलाकों में सामान्य से नीचे बना हुआ है। हालांकि इस सप्ताह के बाद मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, उरई, बरेली, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ में पारा 10 से नीचे बना हुआ है। अधिकतम तापमान भी जो 29-30 डिग्री तक दर्ज हो रहा था, वो 21 डिग्री से लेकर 27..5 डिग्री के बीच है। वहीं मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, 13 मार्च के आसपास पश्चिमी यूपी में बारिश और कहीं-कही ओले के आसार हैं।