इंदिरापुरम के लोगों ने कहा, हमारा वोट उस नेता को जाएगा जो यहां की समस्या का समाधान करेगा

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-04-22 11:12 GMT


इंदिरापुरम स्थित अभय खंड एक में पिछले 5 सालों से कूड़े और नालों की सफाई की समस्या

गाजियाबाद। इंदिरापुरम स्थित अभय खंड एक में पिछले 5 सालों से कूड़े और नालों की सफाई की समस्या चली आ रही है। लोगों का कहना है कि यहां की मेयर और पार्षद ने इस समस्या के लिए कोई काम नहीं किया है। इस बार कॉलोनी के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी देते हुए कहा है कि हमारा वोट उस नेता को जाएगा जो यहां की समस्या का समाधान करेगा क्योंकि यहां 5 साल से सिर्फ वादे किए जा रहे हैं। यहां पर कोई भी काम नहीं किया गया है। अगर जीडीए को बोलते हैं तो वह नगर निगम का काम बता देता है, नगर निगम को बोलते हैं तो जीडीए का बोल देता है और यहां की समस्या ज्यों की तो त्यों है।

यहां दोनों तरफ नाले भरे हुए हैं। सीवर का पानी सड़कों पर भरा है और विस्तार कॉलोनी के लोग अपने घरों का कूड़ा सड़क पर जाकर डाल देते हैं जिससे लोगों कोपरेशानी होती है। यहां छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं उन्हें भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यहां सड़क पर गायें जाकर कूड़े पर खड़ी रहती हैं जिससे कई बार हादसा होते-होते बचा है। हमारी वोट ऐसे नेता को जाएगा जो यहां की समस्या का हल करेगा। अगर इस बार हमारी समस्या का हल नहीं किया गया तो हम मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मुलाकात कर यहां की समस्या से उन्हें अवगत कराएंगे।

Tags:    

Similar News