एक देश एक चुनाव: अखिलेश यादव बोले, अगले छह महीने में यूपी में भी हो चुनाव, जनता होगी खुश.

Update: 2023-09-23 11:29 GMT

एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर यूपी में भी ऐसा हुआ तो हम समाजवादियों से ज्यादा खुश कौन होगा. उन्होंने कहा कि देश में चुनाव के साथ-साथ अगले छह महीने या एक साल में यूपी में भी चुनाव होने चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता भी लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रही है.

मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत पर उन्होंने कहा कि इस चुनाव परिणाम ने राजनीति की नई राह दिखाई है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा संदेश यह है कि अगर कार्यकर्ता और नेता आंदोलनकारी बन कर सरकार के खिलाफ खड़े हो जायेंगे तो लोकतंत्र बचेगा, संविधान बचेगा और देश को नयी राह मिलेगी. अखिलेश यादव शनिवार को सपा मुख्यालय पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

https://x.com/ANINewsUP/status/1705514440970699055?s=20

उन्होंने कहा कि मैं सुधाकर सिंह और उनके सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं. मैं इस जीत के लिए आपका भी आभार व्यक्त करता हूं और बहुत-बहुत बधाई देता हूं। घोसी के चुनाव नतीजों से पता चला है कि 2024 में बीजेपी का सफाया होने वाला है.|

Tags:    

Similar News