एक बार फिर आलू और प्याज ने निकाले आंख से आंसू, टमाटर हुआ और लाल

Update: 2024-09-12 12:11 GMT

- आवक कम होने की वजह से बढ़े हैं सब्जी के दाम

- जमाखोरी करने वालों पर मंडी समिति रख रही है नजर

मोहसिन खान

गाजियाबाद। अचानक सब्जी के दाम अधिक होने पर लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। प्याज, टमाटर और आलू महंगे बिक रहे हैं। बरसात के कारण आवक कम होने की वजह से सब्जी के दाम बढ़े हैं।

प्याज के दाम अगस्त में 40 रुपये प्रति किलो थे। वर्तमान में मंडी में फुटकर में प्याज 50 रुपये प्रति किलो बिक रही है जबकि मंडी से बाहर से प्याज के दाम 60 से 70 रुपये प्रति किलो है। माना जा रहा है कि वर्षा की वजह से प्याज की आवक पर असर पड़ा है। साहिबाबाद मंडी के व्यापारी महाराष्ट्र राजस्थान, कर्नाटक और मध्य प्रदेश से प्याज मंगवाते हैं। इन प्रदेशों से अब प्याज कम आ रही है। वहीं वर्षा से टमाटर की आवक पर भी असर पड़ा है। टमाटर मंडी में फुटकर में 42 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। जबकि मंडी से बाहर टमाटर 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। आलू मंडी में 34 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। गोभी 75 रुपये किलो बिक रही है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है 20 अक्टूबर के बाद सब्जी की आवक बढ़ जाएगी। जिससे प्याज, टमाटर सहित अन्य मौसमी सब्जियां सस्ती होनी शुरू हो जाएगी।

सब्जी

थोक का मूल्य क्विंटल में

फुटकर का मूल्य किलो में

प्याज

 3750.00 

50.00

टमाटर

2400.00

42.00

आलू 

2350.00

34.00

लहसुन

14600.00 

300.00

अदरक 

5900.00

100.00

भिंडी 

1900.00 

40.00

फूल गोभी 

3900.00 

75.00

अधिकारी का कहना

सब्जी पर वर्षा का असर पड़ा है। जिस वजह से आवक कम हुई है। यदि इससे ज्यादा प्याज के दाम बढ़ते हैं तो फुटकर ग्राहकों के लिए स्टाल लगवाकर सस्ती दर पर प्याज उपलब्ध कराई जाएगी। जमाखोरी करने वालों पर मंडी समिति निगरानी कर रही है।

- सुनील कुमार शर्मा, मंडी सचिव, साहिबाबाद नवीन व फल सब्जी मंडी

Tags:    

Similar News