एनडीए और सीडीएस की परीक्षा को लेकर नोएडा मेट्रो ने रविवार को किया टाइमिंग में बदलाव, जानें कब चलेगी मेट्रो

Update: 2024-04-20 08:42 GMT

नोएडा, उत्तर प्रदेश। नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 21 अप्रैल यानी रविवार को अपने समय में बदलाव किया है। इस दिन मेट्रो सुबह 8:00 बजे की बजाय 6:00 बजे से चलाई जाएगी। नोएडा मेट्रो ने 21 अप्रैल को यूपीएससी (UPSC) के अंदर होने वाली एनडीए और सीडीएस (NDA And CDS) की परीक्षा को लेकर समय में बदलाव किया है। इससे एनडीए और सीडीएस की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को राहत मिलेगी। बता दें कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ती है।

बता दें कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एक्वा लाइन रविवार को सुबह 8:00 बजे से चलनी शुरू होती है लेकिन एनडीए और सीडीएस की परीक्षा को लेकर नोएडा मेट्रो की तरफ से समय में बदलाव किया है। परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्रों पहुंचाने के लिए नोएडा मेट्रो का संचालन हर रोज की तरह ही सुबह 6 से ही शुरु कर दिया जाएगा। एक्वा लाइन के सभी मेट्रो स्टेशन पर 15 मिनट के अंतराल में ट्रेन खड़ी रहेगी ताकि सभी छात्र निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके।

Tags:    

Similar News