24 घंटे में नहीं मिला डेंगू का नया मरीज, कुल संख्या 92
By : Neelu Keshari
Update: 2024-10-22 06:56 GMT
गाजियाबाद। सोमवार को 22 लोगों की जांच के बाद आई रिपोर्ट में डेंगू का कोई नया केस नहीं मिला है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 दिन में डेंगू के 37 मरीज मिले हैं। इसी के साथ मरीजों की कुल संख्या 92 हो गया है।
सबसे अधिक शहरी क्षेत्र में केस मिल रहे हैं। इनमें राजनगर एक्सटेंशन, नंदग्राम, विजयनगर, साहिबाबाद, वैशाली, राजनगर, गोविंदपुरम और वसुंधरा में अधिक मरीज मिल रहे हैं। जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती डेंगू के एक मरीज की हालत बिगड़ गई । प्लेटलेट्स घटकर 13 हजार तक रह गई। सीएमएस के निर्देश पर प्लेटलेट्स चढ़ाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।