इंडिया ताइक्वांडो के नेतृत्व में राष्ट्रीय रेफरी सेमिनार का आयोजन, 100 लोगों ने भाग लिया

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-05-27 11:00 GMT


गाजियाबाद। इंडिया ताइक्वांडो के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय रेफरी सेमिनार का आयोजन उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के द्वारा जिला गाजियाबाद के सेंट टेरेसा स्कूल इंदिरापुरम में आयोजित किया गया। इस रेफरी सेमिनार में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से 80 से 100 लोगों ने भाग लिया। इस सेमिनार मे गोवा के इंटरनेशनल रेफरी मास्टर पीटर के नेतृत्व में किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी के महासचिव रजत आदित्य दिक्षित भी उपस्थित रहे। यह रेफरी सेमिनार 25 और 26 मई को आयोजित किया गया। जिसमें जिला गाजियाबाद ताइक्वांडो संस्था के चेयरपर्सन राजा रमन खन्ना, अध्यक्ष श्याम सिंह रावत, महासचिव वीरेंद्र सिंह नेगी और प्रधानाचार्य रेनू श्रीवास्तव का सहयोग रहा। इसी सेमिनार के द्वारा १,२ और ३ जून को होने वाली जूनियर व सीनियर राज्य स्तर प्रतियोगिता जो कि S. G पब्लिक स्कूल वसुंधरा गाजियाबाद में होने वाली है, उसके लिए रेफरी का भी चयन हुआ।

Tags:    

Similar News