UPPSC परिक्षार्थियों के लिए रविवार को नमो भारत सेवाओं का संचालन सुबह 6 बजे से होगा शुरू
By : Tripada Dwivedi
Update: 2024-12-21 08:07 GMT
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (U.P.P.S.C) परीक्षा 2024 का आयोजन रविवार 22 दिसंबर 2024 को किया जा रहा है। परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने नमो भारत सेवाएं सुबह 6 बजे से चालू की है।
दरअसल, आमतौर पर साप्ताहिक अवकाश के दिन नमो भारत सेवा का संचालन सुबह 8 बजे से होता है। यह व्यवस्था परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक समय पर पहुंचने में मदद करने के उद्देश्य से की गई है। परिवहन विभाग ने अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएं और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें।