सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर नगर निगम का चला बुलडोजर, अवैध सीढ़ियां ध्वस्त
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर पालिका ने अभियान तेज कर दिया है। इस कार्रवाई के तहत शुक्रवार को पालिका की टीम ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर भी बुलडोजर चलाया। उनके आवास के बाहर बनीं अवैध सीढ़ियों को ध्वस्त कर दिया गया है।
इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर तैनात रही जिससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। पालिका की टीम सुबह ही अभियान पर निकल पड़ी और क्षेत्र में जगह-जगह मकानों के आगे बने अवैध स्लैब और सीढ़ियों को तोड़ा गया। इस कार्रवाई से स्थानीय लोग नाराज दिखे, लेकिन पुलिस की मौजूदगी होने के चलते किसी ने विरोध नहीं किया।
पालिका के अधिशासी अधिकारी डा. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि यह अभियान सभी अवैध निर्माणों के खिलाफ है और इसमें किसी प्रकार की पक्षपात की गुंजाइश नहीं है। पालिका के इस सख्त कदम से शहरवासियों में हलचल मची हुई है। नगर पालिका के अनुसार यह अभियान जारी रहेगा ताकि शहर को अवैध अतिक्रमण से मुक्त किया जा सके।