जनसुनवाई में ज्यादा शिकायत आने पर नगर आयुक्त ने जलकल विभाग को लगाई फटकार

Update: 2024-06-12 08:24 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। आचार संहिता खत्म होने के बाद नगर निगम के संभावित जनसुनवाई में 26 शिकायत और समस्याएं आई जिनका अधिकारियों ने समाधान कराया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की मौजूदगी में मंगलवार को नगर निगम में संभव जनसुनवाई आयोजित की। पूरे दिन चली जनसुनवाई में कुल 26 शिकायत और समस्याएं आई जिनमें से कई का समाधान कराया गया। बाकी बचे समस्याओं और शिकायतों को संबंधित विभाग के पास भेज दिया गया।

जनसुनवाई के दौरान विजयनगर के जलकल विभाग से सबसे ज्यादा समस्याएं प्राप्त हुई। नगर आयुक्त ने जलकल विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जलापूर्ति में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। मौके पर टीम भेज कर कार्रवाईकराई गई। इसके अलावा निर्माण विभाग से 6, स्वास्थ्य विभाग से चार, जलकल विभाग से पांच, अतिक्रमण संबंधित दो, टेक्सचर संबंधित दो, लाइट संबंधित दो, शिकायतें और समस्याएं प्राप्त हुई ,जिन पर नगर आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई टीम को भेज कर समाधान कराया। संभव जनसुनवाई में कई पार्षदों ने भी वार्डों में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।

Tags:    

Similar News