सांसद ने लोकार्पित किए सवा दो करोड़ रुपये के विकास कार्य, क्षेत्र में विकास की नई राह

Update: 2024-12-09 06:18 GMT

लोनी। पावी गेट से खड़खड़ी फाटक तक निर्माण कार्य का क्षेत्रीय सांसद अतुल गर्ग और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोकार्पण किया। इस सड़क निर्माण कार्य की लागत करीब 2 करोड़ 26 लाख रुपये है। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। सांसद ने कहा कि आज गाजियाबाद विकास के पथ पर अग्रसर है। लोनी में सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं। शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, कानून-व्यवस्था, पेयजल, सीवरेज और जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन आज लोनी में चर्चा का विषय है। बहुत जल्द लोनी अन्य एनसीआर के विधानसभा क्षेत्रों की तरह विकसित विधानसभा क्षेत्र में शामिल होगा। विधायक ने बताया कि लोनी को एक हाईटेक सिटी बनाने के लिए बृहद स्तर पर योजना तैयार की जा रही है। बड़ी समस्याओं में शामिल चाहे बेहटा बंद फाटक का समाधान हो या फिर बेहटा नहर, इसके लिए आज गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, अनिल चौधरी, देशपाल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

दिनेश माथुर

Tags:    

Similar News