मोहसिन खान
गाजियाबाद। नंदग्राम में डीएनबी स्कूल के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे स्विफ्ट कार में आग लग गई। कार में आग लगते ही चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग को देखकर रोड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई। कार मालिक गीता देवी कहना है कि कुछ माह पहले ही कार खरीदी थी।
आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम 20 मिनट बाद मौके पर पहुंची लेकिन जब तक आग बहुत धीमी हो चुकी थी। अग्निशमन विभाग की टीम ने आग को पूरी तरह बुझा दिया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएनजी लीक होने से और उस दौरान सिगरेट पीने से आग लगी। हालांकि अग्निशमन विभाग की टीम अभी आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।