यूपी में 11 बजे तक 25 फीसदी से ज्यादा मतदान, बड़ी संख्या में लोग पहुंचे वोट डालने
लखनऊ। 18वीं लोकसभा के लिए देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 102 जिलों में मतदान प्रकिया जारी है। वहीं, उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदाता वोटिंग कर रहे हैं। सुबह-सुबह लोग अपने-अपने पॉलिंग स्टेशन पर मतदान करने के लिए पहुंच गए हैं।
यूपी की आठ सीटों पर सुबह 11 बजे तक 25 फीसदी से अधिक वोट पड़ चुके हैं। यूपी के आठ लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रकिया जारी है। बता दें कि मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम छह तक होगी। प्रशासन ने कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए हजारों की संख्या में जवान और पुलिस को तैनात कर रखा है ताकि किसी तरह की अनहोनी या अव्यवस्था से निपटा जा सके।
वहीं, अमरोहा से सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें सुरक्षा सुरक्षित वातावरण प्रदान किया गया है। देश में हम जो परिवर्तन देख रहे हैं वह अद्भुत और अभूतपूर्व है। पूरे देश से केवल एक ही आवाज सुनी जा सकती है और वह है एक बार फिर मोदी सरकार और अबकी बार भारतीय जनता पार्टी 400 से ज्यादा सीट जीतेगी।