बिजनौर में कुट्टू का आटा खाने से 150 से अधिक लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती
By : Neelu Keshari
Update: 2024-10-04 05:39 GMT
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नवरात्र के पहले दिन कुट्टू का आटा खाने के बाद 150 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त जैसी परेशानी हो रही थी। सभी का अस्पताल में इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है।
बिजनौर DM अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि कुट्टू का आटा खाने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ी है। लोगों को उल्टी और दस्त की समस्या हुई है। ऐसे 125-150 मरीज सामने आए हैं। कुछ मरीजों को ज़िला अस्पताल रेफर किया गया है। सैंपल लैब में भेजे गए हैं, दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।