यूपी से निकला मानसून: धूप और उमस ने किया बेहाल, जानिए फिर कब होगी बारिश
यूपी में मौसम ने करवट ली है। मॉनसून में लोगों को बारिश की फुहारों की जगह तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है. कुछ जगहों पर बादल जरूर हैं, लेकिन ये बादल ऐसे नहीं हैं कि ज्यादा देर तक बरसकर मौसम को ठंडा कर दें. राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज धूप निकली और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हुई।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से की ओर बढ़ रही मानसून ट्रफ के कारण राज्य में बारिश का दौर थम गया है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार, उड़ीसा तट पर कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसक गई है। मॉनसून की दिशा बदलने से मौसम में बदलाव आया है.हालांकि, यह बदलाव कुछ दिनों तक ही रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 जुलाई से मानसून फिर सक्रिय होगा। पश्चिमी यूपी के 24 जिलों में बारिश होने का अनुमान है. उसके बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश शुरू हो जायेगी.लखनऊ विश्वविद्यालय के भूगर्भशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. ध्रुवसेन सिंह का कहना है कि इस समय मानसून ट्रफ को गंगा के मैदान में रहना चाहिए था। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ भी यहां नहीं आ पा रहा है, जिसके कारण उत्तर प्रदेश में मानसून कमजोर हो गया है. हालाँकि, ये नहीं कहा जा सकता कि एक साथ बारिश नहीं होगी. कहीं-कहीं पांच से दस मिनट की छिटपुट बारिश हो सकती है. बादलों की आवाजाही जारी रहेगी.
मानसून ट्रफ रेखा क्या है?
जब पाकिस्तान और राजस्थान के बीच के क्षेत्र में निम्न दबाव प्रणाली बनती है तो उससे निकलने वाली रेखा को ट्रफ रेखा कहा जाता है। यह रेखा अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी के साथ दोनों तरफ से हवाएं खींचती है। इसके कारण मानसून सक्रिय हो जाता है।