यूपी उपचुनाव जीतने वाले विधायकों ने ली शपथ, सीएम योगी ने दी बधाई

Update: 2024-11-29 08:22 GMT

लखनऊ। यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने के वाले नवनिर्वाचित विधायकों को शुक्रवार को विधानसभा में शपथ दिलाई गई। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे। शपथ ग्रहण के समारोह के दौरान योगी आदित्यनाथ ने विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए इसे प्रदेश के विकास और जनता को आस्था की जीत बताया।

शपथ लेने वालों में रामवीर सिंह, दीपक पटेल, सुरेंद्र सिंह, संजीव शर्मा, धर्मराज निषाद, सुचिस्मिता मौर्य और मिथलेश पाल शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का सदस्य होना गौरव की बात है। जनता की सेवा का अवसर आपको मिला है।

Tags:    

Similar News