नियोर कैफे में घुसे बदमाश, हथियारों के दम पर कैफे संचालक को दी धमकी, दो गिरफ्तार, एक फरार
मोहसिन खान
गाजियाबाद। इंदिरापुरम में नियोर नाम का एक कैफे है, इसमें शनिवार की रात को बदमाशों ने हथियारों के बल पर उत्पात मचाया, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। तीनों बदमाश किसी तनवीर नाम के युवक का पता पूछ रहे थे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि वादी पुष्कर की तहरीर पर थाना इंदिरापुरम पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की। कार्रवाई करते हुए दो लोगों को मय अवैध हथियारों के गिरफ्तार कर लिया। जिनमें मनीष पुत्र हिमांशु कुमार व अनूप कुमार पुत्र शिवराज को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। हिमांशु पुत्र अनिल फरार है। फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।