Mirzapur : सिपाही ने ढाबे पर खाया जहरीला पदार्थ, पारिवारिक कलह से था परेशान
Constable ate poisonous substance at Dhaba;
मिर्जापुर। विंध्याचल थाना में तैनात सिपाही ने सोमवार की रात एक ढाबा पर खाना खाने के दौरान विषाक्त पदार्थ का खा लिया। अनान फानन में उसे उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल सिपाही खतरे से बाहर है।
मिली जानकारी के अनुसार, गाजीपुर निवासी सिपाही सत्येंद्र कुमार (32) जो विंध्याचल थाने में तैनात है। बीते दिनों वह छुट्टी पर अपने घर गया था। रविवार को छुट्टी से घर लौटा है। सोमवार की रात को वह अपनी पत्नी को लेकर क्षेत्र के एक ढाबा पर खाना खाने गया था। भोजन के दौरान वह टेबल से उठा कुछ दूर गया और विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। पत्नी के पास आकर उसने विषाक्त पदार्थ खाने की बात बताई।
जिसे सुनकर उसकी पत्नी घबरा गई और उसके साथियों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची विंध्याचल पुलिस आनन-फानन में उसे उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल लेकर आई। जहां सही समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बचाई जा सकी।
मौके पर सिटी परमानंद कुशवाहा भी पहुंचे। बताया कि पारिवारिक कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था। फिलहाल सिपाही वह खतरे से बाहर है।