मेवाड़ की एनएसएस इकाई ने मनाया स्वच्छता सेवा पखवाड़ा, विद्यार्थियों ने समाज को आचरण और वातावरण को स्वच्छ रखने का दिया संदेश

Update: 2024-10-03 07:57 GMT

- स्वयंसेवकों ने रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक

- अनेक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने अपने स्थापना दिवस को स्वच्छता सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया। इस दौरान अनेक सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होकर विद्यार्थियों ने समाज को आचरण और वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। विचार संगोष्ठी में स्वयंसेवकों ने स्थापना दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उद्देश्यों एवं इसके महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति स्वयंसेवकों के कर्तव्यों वह दायित्वों का बोध कराया। स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा थीम पर जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया। विचार संगोष्ठी में दीपिका दास, दृष्टि सिंह, आकांक्षा चौधरी, ऋषिता, अंशु कुमारी, अंकिता कुमारी, स्वाति सैनी, नीति राजपूत, शाइस्ता, अर्चना चौहान, वर्षा आदि स्वयंसेवकों ने अपने विचार व्यक्त किये। रंगोली बनाने में दृष्टि सिंह, दीपिका दास, अनु यादव, मुस्कान सक्सेना, साहिल कुमार, अदनान, शिवानी नवानी व खुशी अग्रवाल ने अपना योगदान दिया। एक्सपीरियंस लर्निंग प्रोग्राम के तहत वरदान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, गढ़ी सिकरोड में जाकर स्वयंसेवकों ने सेवा कार्य किया।

सेवा पखवाड़े के दौरान स्लोगन-पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्लोगन प्रतियोगिता में दृष्टि सिंह ने प्रथम ऋषिता व नीति राजपूत ने द्वितीय, आकांक्षा चौधरी व दीपिका दास ने तृतीय, रितु गिरि, अंशु कुमारी व अंकिता कुमारी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में ऋषिता व नीति राजपूत ने प्रथम, दृष्टि सिंह व वर्षा ने द्वितीय, आकांक्षा चौधरी व अंकिता कुमारी ने तृतीय, दीपिका दास, अर्चना चौहान, अंशु कुमारी, रितु गिरी व शाइस्ता ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। स्वयंसेवकों ने प्रतियोगिता में बनाए गए पोस्टरों के माध्यम से अपने विचार जन-जन तक प्रचारित करने के लिए एक पोस्टर रैली भी निकाली। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने सभी विजेता स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Tags:    

Similar News