मेरठ: पूर्व मंत्री याकूब के बेटे के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, घर की सील तोड़कर दोस्तों के साथ की थी पार्टी

Update: 2023-07-23 06:49 GMT

मेरठ में कोतवाली थाने में दर्ज मकान की सील तोड़ने के मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री हाजी याकूब के बेटे फिरोज उर्फ भूरा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. हाजी याकूब और उसके बेटों के खिलाफ अवैध रूप से मीट फैक्ट्री चलाने का मामला खरखौदा थाने में दर्ज किया गया था. इसके बाद हाजी याकूब के परिवार पर गैंगस्टर लगाया गया और उनकी संपत्तियां जब्त कर ली गईं और उनके घर सील कर दिए गए.

जेल से बाहर आने के बाद फिरोज सराय बहलीम स्थित मकान की सील तोड़कर दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। इस मामले में सभी साक्ष्य एकत्र करने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल कर सीओ को भेज दिया है, जहां से इसे कोर्ट में दाखिल किया गया है. फिरोज के अलावा उसके तीन साथियों के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की गई है.

सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है. फिरोज और उसके भाई इमरान पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की गई है. अब एसएसपी की ओर से जिला बदर के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है। जिस पर जल्द कार्रवाई की जानी है.|

Tags:    

Similar News